Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनैनीताल जाने वाले सैलानियों के लिए गुड न्यूज, नए रूट से ले...

नैनीताल जाने वाले सैलानियों के लिए गुड न्यूज, नए रूट से ले सकेंगे प्रकृति का आनंद

nainital

नैनीतालः इन गर्मियों में नैनीताल आने वाले सैलानी एक नए रूट से प्रकृति के अनछुए नजारे लेते हुए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सरोवर नगरी आ सकेंगे। इससे उन्हें नैनीताल आने का एक नया अनुभव तो होगा ही साथ ही नैनीताल आने के लिए दो की जगह तीन मार्ग हो जाएंगे। इससे खासकर गर्मियों में नैनीताल आने के लिए रास्ते में लगने वाले जाम में भी कमी आएगी। लंबे समय से नैनीताल से हल्द्वानी जाने के लिए पटवाडांगर से बेल-बसानी होते हुए हल्द्वानी के निकट फतेहपुर को जोड़ने के लिए नाईसेला, देवीधुरा होते हुए पीएमजीएसवाई यानी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 33 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि इस सड़क के 11 किमी हिस्से पर डामरीकरण का काम चल रहा है। इसमें से तीन किमी का काम पूरा हो चुका है। 8 किमी का शेष है। कोशिश है कि मई के पहले हफ्ते तक इस मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। यह मार्ग खुलता है तो मैदानी इलाकों से नैनीताल पहुंचने के लिए रानीबाग व कालाढुंगी से आने वाले मार्गों के बाद यह तीसरा रास्ता होगा।

ये भी पढ़ें..इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खरीदने में महाराष्ट्र नंबर-1, ई-वाहन खरीदने में टाॅप पर…

हालांकि इस सड़क से नैनीताल पहुंचने के लिए रानीबाग-ज्योलीकोट वाली सड़क के मुकाबले 10 किमी अधिक दूरी तय करनी होगी, पर हल्द्वानी, काठगोदाम, रानीबाग आदि में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलने की उम्मीद है। इस सड़क का 23 किमी हिस्सा करीब 9 वर्ष पहले से कट चुका था। जबकि बेल से देवीधुरा के बीच की 10 किमी सड़क पर डामरीकरण एवं बचे हुए पुल के निर्माण के लिए अंतिम स्वीकृति एवं 5 करोड़ 22 लाख रुपये की धनराशि 2021 में अवमुक्त हुई थी। यही बचा कार्य अब अगले माह तक पूर्ण होने की उम्मीद है। इसके बन जाने से यात्रियों को अन्यत्र भेजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें