Home देश अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर, योजना में हो सकते हैं बड़े बदलाव

अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर, योजना में हो सकते हैं बड़े बदलाव

agniveer-yojna

New Delhi: केंद्र सरकार बहुचर्चित अग्निपथ योजना Agneepath Yojna में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, कहा जा रहा है कि, लंबे समय से सेना में अग्निवीरों की स्थाई भर्ती को बढ़ाने की मांग भी मानी जा सकती है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने अग्निपथ भर्ती योजना में बदलाव करने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि, इसके साथ ही वेतन और योग्यता की शर्तों में भी बदलाव किया जा सकता है। वहीं इन बदलावों का मकसद अग्निपथ योजना के पूरे ढांचे और लाभों में सुधार करना है। विपक्ष भी इसकी आलोचना कर रहा है। लेकिन सेना में भर्ती होने के इच्छुक लोगों भी इस योजना के खिलाफ है।

Agneepath Yojna में होगा बड़ा बदलाव  

बता दें, रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, अग्निवीरों के सेना में स्थाई रूप से शामिल करने के प्रतिशत को बढ़ाने पर विचार-विमर्श चल रहा है, जिससे उनमें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने शुरुआती चार साल के कार्यकाल से आगे सेना की पूर्णकालिक सेवा में बने रह सकें। बता दें, मौजूदा समय में सिर्फ 25 फीसदी अग्रिवीरों को ही उनकी शुरुआती सेवा के समय के बाद सेना में रखा जाता है।

ये भी पढ़ें: CM Yogi Ayodhya Visit : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, एक और भव्‍य मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा

सेना में बढ़ेगी अग्निवीरों की संख्या   

रक्षा विभाग का कहना है कि, जमीन पर जरूरी लड़ाकू ताकत को बनाए रखने के लिए अग्निवीरों की एक चौथाई संख्या को स्थाई तौर पर नियुक्त करना बहुत कम है। इसके साथ ही सेना ने सिफारिश की है कि, चार साल के आखरी में अग्निवीरों को तैनात करने की संख्या में लगभग 50 फीसदी होनी चाहिए। बता दें, सेना ने अंदरूनी फीडबैक और अलग-अलग यूनिटों के अंदर किए गए सर्वे के बाद सरकार को इन संभावित बदलावों के बारे में सिफारिशें पहले ही सौंप दी गई हैं। वहीं जानकारी देते हुए रक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों ने कहा कि, इस बदलाव में समय लग सकता है, लेकिन अग्निपथ योजना को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी संशोधन किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version