Home उत्तर प्रदेश CM Yogi Ayodhya Visit : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, एक और भव्‍य...

CM Yogi Ayodhya Visit : अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, एक और भव्‍य मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा

cm-yogi-ayodhya-visit

CM Yogi Ayodhya Visit , अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी पहुंचे। 30 दिन में यह चौथा मौका है जब सीएम योगी अयोध्या पहुंचे हैं। जहां सीएम योगी ने रामसेवक पुरम में नवनिर्मित भव्य रामनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया।

दरअसल, यह मंदिर उस स्थान पर बनाया गया है, जहां आंदोलन के दौरान कारसेवक रुके थे। दक्षिण भारतीय शैली में बने भगवान शिव के मंदिर के उद्घाटन के बाद सीएम मंच पर पहुंचे। इस मौके पर सीएम का स्वागत छात्र-छात्राओं ने दक्षिण भारतीय शैली में किया। उनके साथ मंच पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी भैया जी जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

अयोध्या और तमिलनाडु का खास नाता

इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या और तमिलनाडु का विशेष संबंध है। हजारों साल पहले जब श्री राम सीता माता की खोज के लिए श्रीलंका गए थे, तो उन्होंने तमिलनाडु में भगवान शिव की पूजा की थी, जहां आज रामेश्वरम स्थापित है। सेतुबंद का निर्माण भी भगवान शिव की कृपा से ही हुआ था।

ये भी पढ़ेंः- Haryana Elections 2024: BJP में लगी इस्तीफों की झड़ी ! अब विधायक लक्ष्मण नापा ने छोड़ी पार्टी

इसके अलावा एक मान्यता यह भी है कि जब भगवान शिव सीता को लेकर लौट रहे थे, तो माता सीता ने रामनाथ स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। पूरा भारत एक है, यह आध्यात्मिक परंपरा आगे बढ़ रही है। अयोध्या में रामनाथ स्वामी मंदिर का निर्माण किया गया है।

30 दिन में चौथी बार अयोध्या का दौरा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम योगी चौथी बार अयोध्या पहुंचे हैं। 4 जून को नतीजे आने के बाद वे पहली बार 6 अगस्त को अयोध्या पहुंचे थे। यानी सीएम योगी 30 दिन में चौथी बार अयोध्या पहुंचे हैं। दरअसल, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसकी कमान खुद सीएम योगी संभाल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version