Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरपटवारी और लेखपाल बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

पटवारी और लेखपाल बनने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)  ने समूह ग के तहत विभिन्न जिलों में  पटवारी और लेखपाल के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

लेखपाल – 147

पटवारी – 366

कुल पद-  513  

यह भी पढ़ें- यूपी में सेना ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

 शैक्षणिक योग्यता

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

पटवारी पद के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं लेखपाल के पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकमत उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और परीक्षा का समय दो घंटे का होगा।

परीक्षा पैटर्न

दो घंटे की लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्यक्ष पर आधारित प्रश्न पूछें जाएंगे। परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी नंबर लाना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 22 जून 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 5 अगस्त 2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 7 अगस्त 2021

परीक्षा की संभावित तिथि – नवंबर 2021

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें