Home फीचर्ड सर्राफा बाजार: लगातार तीसरे दिन सोना व चांदी की कीमतों में गिरावट,...

सर्राफा बाजार: लगातार तीसरे दिन सोना व चांदी की कीमतों में गिरावट, देखिए आज का रेट

 

नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय सर्राफा बाजार में गिरावट का रुख रहा। आज के कारोबार में दोनों ही चमकदार धातु सोना और चांदी एक बार फिर कमजोर होते हुए नजर आए। आज के कारोबार में सोना 172 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ खुला। इसी तरह चांदी की कीमत में भी आज 338 रुपये प्रति किलोग्राम की कमजोरी दर्ज की गई। बाजार में सुस्ती के चलते आज के कारोबार में सोना 60,302 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गिरकर कारोबार करना शुरू किया। इसी तरह चांदी भी आज गिरावट के साथ 71,496 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई।

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सोने का आखिरी बंद भाव 60,474 रुपये प्रति 10 ग्राम था। आज के कारोबार में चमकदार धातु में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई, जिससे सोना फिसलकर 60,302 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) पर आ गया। आज विभिन्न श्रेणियों के सोने में 172 रुपये प्रति 10 ग्राम से लेकर 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नरमी दिखाई दी।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घरेलू सर्राफा बाजार में 24 कैरेट (999) सोने की औसत कीमत आज 172 रुपये की गिरावट के साथ 60,302 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) रह गई। घटित। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोने की कीमत 171 रुपये की गिरावट के साथ 60,061 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) रही। आभूषण यानी 22 कैरेट (916) सोने की कीमतों में आज 157 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। इससे 22 कैरेट सोना 55,237 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट (750) सोने की कीमत 129 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 45,227 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गई। 14 कैरेट (585) सोना आज 100 रुपये सस्ता होकर 35,277 रुपये प्रति 10 ग्राम (अनंतिम) पर पहुंच गया।

सोने की तरह चांदी की कीमत में भी आज गिरावट का रुख देखने को मिला। आज के कारोबार में चांदी (999) के भाव में 338 रुपये प्रति किलो की कमजोरी दर्ज की गई। आज की गिरावट के कारण, चमकदार धातु की कीमत पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को 71,834 रुपये प्रति किलोग्राम के अंतिम बंद भाव से फिसलकर 71,496 रुपये प्रति किलोग्राम (अनंतिम) पर आ गई।

यह भी पढ़ेंः-Gold Silver Rate Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव गिरे, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

जानकारों का मानना ​​है कि सर्राफा बाजार के निवेशकों के लिए मौजूदा समय काफी सतर्क है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में चल रहे उतार-चढ़ाव, मंदी की आशंका और बैंकिंग संकट से दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसका असर दुनिया के सोने के बाजार पर भी पड़ रहा है। इसलिए मौजूदा समय में छोटे और खुदरा निवेशकों को बाजार में बड़ा निवेश करने की बजाय हर बड़ी गिरावट पर छोटे निवेश की नीति अपनानी चाहिए। दुनिया के सोने के बाजार में किसी भी बड़ी गिरावट का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी पड़ेगा, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी प्रभावित हो सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version