नई दिल्लीः ग्लोबलGold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव गिरे, जानें 10 ग्राम गोल्ड की कीमत मार्केट में सोने की भावों (gold rate) में मजबूती का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव (gold rate) 61,3000 रुपये को पार कर गया है। मंगलवार को 10 ग्राम सोने का मूल्य 61,370 चल रहा है। वहीं, चांदी के भावों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को चांदी का भाव 30 रुपये गिरकर 76,285 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।
सोना-चांदी का भाव –
सोने की शुद्धता के आधार पर इसकी कीमतों में बदलाव आया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, मंगलवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 61,370 पर कारोबार रहा है, जबकि एक दिन पहले सोमवार शाम तक 24 कैरेट सोने का भाव (gold rate) 61,370 प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 76,285 रुपये प्रति किलो है।
ये भी पढ़ें..Share Market Live: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी के अंकों में उछाल
सोने के कैरेट में अंतर –
सोना 24,23,22,21,18,17,14,12,10 व 9 कैरेट में उपलब्ध रहता है। अलग-अलग शहरों में इनके भाव में फर्क होता है। कैरेट से ही सोने की शुद्धता की पहचान की जाती है। उदाहरण के लिए, 24 कैरेट सोना बिल्कुल शुद्ध होता है। 24 कैरेट सोना बहुत लचीला होता है, जिसकी वजह से 24 कैरेट ज्वेलरी को आसानी से मोड़ा जा सकता है। वहीं, इसे मजबूत बनाने के लिए इसमें अन्य धातु मिलाए जाते हैं।
22 कैरेट सोने में 22 प्रतिशत शुद्ध सोना व बाकी 2 प्रतिशत चांदी, निकल जैसी अन्य धातुएं मिक्स की जाती हैं। 22 कैरेट सोने को आभूषणों के लिए बिल्कुल सही माना जाता है, क्योंकि ये सख्त व मजबूत हो जाते हैं। सोने में जितनी अधिक शुद्धता होगी, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)