Home देश पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी ! एक महीने की मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी, कई...

पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी ! एक महीने की मिलेगी एक्स्ट्रा सैलरी, कई भत्ते भी बढ़े

thieves-terrorize-bihar

Odisha Police Salary Allowance: पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस विभाग में कार्यरत सभी हवलदारों, कांस्टेबलों और सिपाहियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने की घोषणा की है। सीएम ने यह ऐलान हवलदार, कांस्टेबल और सिपाही महासंघ के 45वें वार्षिक सम्मेलन में की।

Odisha Police: पुलिसकर्मियों के कई भत्ते भी बढ़े

बता दें कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घोषणा की कि उड़ीसा पुलिस विभाग में कार्यरत सभी हवलदारों, कांस्टेबलों और सिपाहियों को एक महीने के अतिरिक्त वेतन के साथ संशोधित पारिश्रमिक मिलेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि मोटरसाइकिल भत्ता तीन सौ रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासंघ द्वारा मांगे गए वर्दी भत्ते (जूते सहित) को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये किया जाएगा।

Odisha Police : महासंघ का बनेगा नया कार्यालय

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि भुवनेश्वर में ओडिशा हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही महासंघ का नया कार्यालय बनाया जाएगा। साथ ही सीएम यह भी कहा कि हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही को 10 हजार रुपये कपड़ा भत्ता मिलेगा। इसके अलावा ये भी कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः- सरकार की अनदेखी से नाराज हुए सफाई कर्मचारी, दी ये बड़ी चेतावनी

Odisha Police : हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही ओडिशा पुलिस की रीढ़

Odisha Police Salary Allowance- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने हवलदार-कांस्टेबल और सिपाही को ओडिशा पुलिस की रीढ़ बताया। उन्होंने इन कर्मचारियों के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे भीषण ठंड, बारिश और गर्मी में काम करते हैं। जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था इन्हीं कर्मियों के द्वारा कायम रखी जाती है। सीएम माझी ने कहा कि ‘सेवा और सुरक्षा’ ओडिशा पुलिस का मूल मंत्र है। उन्होंने पुलिस से पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version