Home दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया ‘Kisan Kavach’, जानिए कैसे करता है काम

सरकार ने लॉन्च किया ‘Kisan Kavach’, जानिए कैसे करता है काम

SMSP-Farmers

नई दिल्लीः केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को भारत का स्वदेशी एंटी-पेस्टीसाइड सूट ‘Kisan Kavach’ लॉन्च किया। Kisan Kavach किसानों को कीटनाशकों से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाएगा। इसकी कीमत चार हजार रुपये है और इसे 150 बार धोया जा सकता है। यह कवच करीब दो साल तक चलेगा। यह कवच विशेष कपड़े और तकनीक से बना सूट है।

किसानों को बीमारियों से बचाएगा Kisan Kavach

नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजित लॉन्च कार्यक्रम में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कुछ किसानों को किट दी। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कवच किसानों को बीमारियों से बचाएगा। यह एक निवारक तकनीक है। इसकी कीमत फिलहाल 4 हजार रुपये है लेकिन आने वाले दिनों में इसकी कीमत में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि यह कवच किसानों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी साबित होगा।

खतरनाक तत्वों को करेगा नष्ट

गौरतलब है कि Kisan Kavach किट को बेंगलुरु की कंपनी ब्रिक इंस्टीम ने सेपियो हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से विकसित किया है कंपनी ने कहा है कि Kisan Kavach अपनी श्रेणी की पहली तकनीक है। इस बॉडीसूट में ऐसे कपड़े और तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक कीटनाशकों को शरीर में जाने से रोकता है और खतरनाक तत्वों को नष्ट कर देता है।

यह भी पढ़ेंः-Amit Shah Speech in Rajya Sabha: संविधान पर जमकर बरसे अमित शाह

देश में करीब 65 फीसदी लोग सीधे तौर पर कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों से जुड़े हैं। भारत और विकासशील देशों में किसान खेतों में छिड़काव करते समय त्वचा और नाक के जरिए जहरीले कीटनाशकों के संपर्क में आते हैं। कीटनाशकों में न्यूरोटॉक्सिन होते हैं, जो मानव शरीर को खतरनाक बीमारियों से ग्रसित कर देते हैं। इससे बुखार, मांसपेशियों में दर्द, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, देखने में दिक्कत जैसे खतरे पैदा होते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version