Home अन्य क्राइम रफ्तार का कहर: झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित बस ने...

रफ्तार का कहर: झोपड़ी में सो रहे मजदूरों को अनियंत्रित बस ने कुचला, 4 की मौत

goa-bus-collides-with-roadside-slums-4-laborers-died

Goa Road Accident, Goa : गोवा के वेरना इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक बस ने टेंट में सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक वेरना इलाके में एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे बने टेंट में जा घुसी और वहां सो रहे कई मजदूरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे का वीडियो आया सामने

हादसे में घायल हुए सभी 9 लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक मजदूर बिहार के रहने वाले थे। हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के घुसने से टेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में था, वह बस को मोड़ नहीं सका और बस मजदूरों के टेंट में जा घुसी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस दो झोपड़ियों में जा घुसी, जिनमें मजदूर सो रहे थे। उन्होंने बताया, “चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version