Mumbai: फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत, ग्लैमरस और हॉट अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल ‘वेलकम’ फेम मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) का सोशल मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नीले समंदर के किनारे इतराती नजर आईं।
समंदर किनारे नजर आईं मल्लिका
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मैं बस ऐसे ही काम करती हूं।” वीडियो में मल्लिका नीले समंदर के किनारे ऑरेंज आउटफिट में दौड़ती और वहां के खूबसूरत सीन्स के बीच आनंद के पल बिताती नजर आईं।
कैप्शन के साथ मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने हैशटैग के साथ बीचग्लैम, स्लो मोशन वीडियो भी लिखा। मल्लिका ने वीडियो में बैकग्राउंड में ‘बेवॉच’ सीरीज का टाइटल ट्रैक भी जोड़ा।
साल 2002 में किया था बॉलीवुड में डेब्यू
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) की गिनती इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्रियों में की जाती है। अभिनेत्री पिछली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में अपने अभिनय का जादू चलाती नजर आई थीं। बता दें, उन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ से डेब्यू के बाद अभिनेत्री इमरान हाशमी स्टारर रोमांटिक-थ्रिलर ‘मर्डर’ में नजर आई थीं। फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: म्यूजिक आइकन Elton John को दिखना हुआ बंद, कार्यक्रम के दौरान किया खुलासा
Mallika Sherawat ने इन फिल्मों में दिखाया अपना जादू
इसके बाद अभिनेत्री ‘हिस्स’ और ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’, ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। मल्लिका शेरावत ‘ख्वाहिश’, ‘बचके रहना रे बाबा’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘आप का सुरूर-द रियल लव स्टोरी’ और ‘किस किस की किस्मत’ जैसी अन्य फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।