चित्रकूटः बुंदेलखंड के चित्रकूट जिले में अपराधों पर लगाम कसने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को जिले के मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गांव में एक 21 वर्षीय युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या किये जाने का अंदेशा जताया है। वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गांव निवासी युवती शनिवार शाम शौच के लिए घर के बाहर खेतों की ओर गई थी। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। रात भर युवती के परिजन उनकी खोजबीन करते रहे। रविवार को उसका शव नाले में पाया गया। अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन पुलिस उपाधीक्षक मऊ सुबोध गौतम और मऊ कोतवाल आनंद कुमार सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल मौके पर पहुंच शव को नाला से निकलवाया। मृतका के पिता के मुताबिक नाले के पास स्थित मंदिर में जुआरियों और अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। अंदेशा जताया कि युवती की बलात्कार के बाद हत्या कर लाश को नाले में फेंका गया है। पिता के मुताबिक, युवती के गले पर चोट के निशान भी मिले है। उसकी पत्नी की मौत पहले हो चुकी है। उनके दो बेटी है। यह बड़ी बेटी थी।
ये भी पढ़ें..भारत के बढ़ते प्रभाव के चलते ही यूक्रेन से हुई हजारों…
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा गांव में नाला में एक युवती का शव पाया गया है। बताया कि परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी है। बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज कर प्रकरण की गहनता से जांच करवाई जा रही है। एसपी ने बताया कि उक्त प्रकरण में गांव के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। बता दें कि चित्रकूट जिले में मार्च महीने के पहले सप्ताह के अंदर तीसरी हत्या हुई है। इसके पहले मऊ थाना के ही एक गांव में प्रेमी ने अपने चचेरे भाईयों के साथ मिल कर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया था। मानिकपुर थाना अंतर्गत दराई में शुक्रवार को एक बच्चे की उसके हमउम्र साथियों ने गला घोंट कर मार डाला था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)