गाजियाबादः दिल्ली से सटे लोनी इलाके में पति की बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान एक तीस वर्षीय महिला ने खुद व अपने तीन बच्चों को जहर खिला दिया। जिसके बाद चारों की मौत हो गई। इस घटना के बाद लोनी क्षेत्र में मातम छाया हुआ था। जिस समय महिला ने जहर खाया, उस समय महिला का पति मजदूरी पर गया हुआ था। यह दिल दहलाने वाली घटना ट्रोनिका सिटी के इलायचीपुर गांव से सटी अमन गार्डन कॉलोनी में हुई। दरअसल, 35 वर्षीय मोनू व उसकी पत्नी मोनिका अमन गार्डन कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। उनके एक बेटा अंश (3) बेटी मनाली (11) व साक्षी (6) थे। मोनू मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था।
कुछ दिनों से मोनू बीमार चल रहा था। जब उसकी जांच कराई गई तो वह टीबी संक्रमित निकला। उसका अस्पताल में इलाज शुरू हो गया, लेकिन इसके बावजूद वह ठीक नहीं हो पा रहा था। इससे पहले मोनू के पिता राम सिंह की भी टीबी के कारण मौत हो गई थी, जिससे मोनू की पत्नी मोनिका तनावग्रस्त रहने लगी। पड़ोसियों ने बताया कि वह अक्सर कहती थी कि उसके पति की जान कैसे बचेगी। इसी के चलते उसने किसी खाद्य पदार्थ में अपने तीनों बच्चों को जहर मिलाकर खिला दिया और खुद भी खा लिया। जहर खाते ही चारों की तबियत बिगड़ गयी और उल्टियां होेने लगी। इसी दौरान मोनू का बड़ा भाई सुन्दर घर आया तो उसने देखा कि मोनिका व उसके बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है। उसने पड़ोसियों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें..अर्धनग्न अवस्था में नाले में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के…
मगर मोनिका व उसके पुत्र अंश की रास्ते में मौत हो गई, जबकि पुत्री मनाली व साक्षी को शाहदरा के गुरूतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों का इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार दोपहर उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। चारों की मौत की खबर के बाद पड़ोसी स्तब्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में पता लग रहा है कि महिला काफी समय से तनाव में थी। पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)