Home प्रदेश गिरिराज सिंह बोले-छावनी परिषद से ब्रिटिश नाम हटाने का निर्णय सरकार का...

गिरिराज सिंह बोले-छावनी परिषद से ब्रिटिश नाम हटाने का निर्णय सरकार का सराहनीय कदम

बेगूसरायः केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने रक्षा छावनी बोर्ड (छावनी परिषद) की सड़कों और इमारतों से ब्रिटिश सैनिकों एवं अधिकारियों का नाम हटाकर भारतीय सैनिकों तथा आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखे जाने के निर्णय का जोरदार स्वागत किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि रक्षा बोर्ड की सड़क और भवनों का नाम बदला जाना भारत की वीरता के सम्मान में उठाया गया एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार का यह संकल्प सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा संपदा महानिदेशालय (डीजीडीई) से कहा है कि रक्षा छावनी बोर्ड की जिन सड़कों एवं इमारतों का नाम ब्रिटिश सैनिकों और अधिकारियों के नाम पर है, उसे बदलकर भारतीय सैनिकों तथा आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखा जाना चाहिए। आजादी के 75 वर्ष बाद भी छावनी परिषदों में विभिन्न सड़कों और इमारतों का नाम ब्रिटेन के प्रति समर्पित रहने वाले ब्रिटिश अधिकारियों तथा सैनिकों के नाम पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ में दिशा पाटनी और राशि खन्ना की एंट्री, अगले साल रिलीज होगी फिल्म

रक्षा मंत्रालय का रक्षा संपदा महानिदेशालय भारत में 62 छावनी बोर्ड का प्रबंधन करता है तथा इसमें कई भवन और सड़कों का नाम ब्रिटिश अधिकारियों के नाम पर रखे गया हैं। लंबे समय से ऐसी सभी सड़कों और भवनों का नाम बदलने की मांग लोग कर रहे थे। इसके बाद जब रक्षा मंत्री ने सैनिकों और आधुनिक भारत के निर्माताओं के नाम पर रखने पर विचार करने को कहा है तो इसका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version