Home देश Jharkhand CGL Exam: CGL परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस...

Jharkhand CGL Exam: CGL परीक्षा का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठी

Jharkhand-CGL-exam-students-Protest

Jharkhand CGL Exam: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के रांची स्थित कार्यालय का घेराव करने की कोशिश कर रहे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (JLKM) समेत कई छात्र संगठनों ने जेएसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को घेराव और प्रदर्शन की घोषणा की थी।

Jharkhand CGL Exam: छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो को किया गिरफ्तार

छात्रों की घोषणा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पहले ही JSSC कार्यालय और उसके आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्रों का एक समूह नामकुम सदाबहार चौक पर जमा हुआ और जेएसएससी कार्यालय की ओर बढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिसकर्मियों ने छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो पर लाठीचार्ज किया और उन्हें घसीटकर पुलिस वाहन में डाल लिया। उनके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया गया है।

CGL परीक्षा का क्यों विरोध कर रहे छात्र

इस बीच, जेएसएससी ने सोमवार से सीजीएल रिजल्ट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 20 दिसंबर तक 2,145 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी और इसके बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में करीब दो हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 21-22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा में 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः- भगदड़ में घायल लड़के से न मिलने पर Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी

Jharkhand CGL Exam: पेपर लीक होने के आरोपों को लेकर हंगामा

परीक्षा समाप्ति के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्रों में बड़ी संख्या में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्नों के दोहराव और पेपर लीक होने के आरोपों को लेकर हंगामा किया था। इसे लेकर रांची और हजारीबाग समेत राज्य के कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया था। 10 दिसंबर को हजारीबाग में आंदोलनकारी छात्रों ने करीब चार घंटे तक हाईवे जाम रखा था।

उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। आयोग ने छात्रों के आरोपों की जांच के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसने जांच के बाद दावा किया था कि परीक्षा में कोई अनियमितता नहीं हुई है। हालांकि दो दिन पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने अनियमितता के आरोपों की सीआईडी ​​से जांच कराने की घोषणा की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version