Home अन्य क्राइम अवैध संबंधों की ऐसी भूख…पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटवाया,...

अवैध संबंधों की ऐसी भूख…पति को हमेशा के लिए रास्ते से हटवाया, ऐसे खुला राज

Wife-her-husband-killed

Murder: ग्रेटर नोएडा में एक हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यहां अवैध संबंधों की भूखी एक महिला ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। इस हत्याकांड में कासना थाना पुलिस (Kasna Police Station) ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।

Murder: पुलिस पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 14 दिसंबर को मृतक के छोटे भाई ने कासना थाने में केस दर्ज कराया था। बताया गया कि उसके बड़े भाई बनी सिंह उर्फ ​​विशाल की पत्नी ममता ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने टीम बनाकर जांच शुरू की।

अगले ही दिन 15 दिसंबर को कासना थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से घटना में शामिल ममता को पेरिफेरल ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर उसके प्रेमी बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पूछताछ में आरोपी ममता ने बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले बनी सिंह उर्फ ​​विशाल से हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। एक की उम्र 5 साल और दूसरी की ढाई साल है। बनी सिंह शराब पीकर उसे पीटता था। पुलिस ने बताया कि करीब एक साल पहले ममता की मुलाकात बहादुर से हुई थी। दोनों में बातचीत होने लगी। विशाल ममता को अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा ले आया। ममता चूहड़पुर की एक सोसायटी में गार्ड की नौकरी करने लगी।

ये भी पढ़ेंः- Atul Subhash Suicide Case: अगर दोषी साबित हुई तो निकिता को कितने साल की होगी जेल

Noida Murder: धारदार हथियार से काटकर की हत्या

17 नवंबर को बनी सिंह ने फिर ममता को पीटा, जिसके बाद वह अलीगढ़ में अपने मायके चली गई। इसके बाद ममता ने बहादुर के साथ मिलकर बनी सिंह की हत्या की योजना बनाई। बहादुर और ममता कुछ दिन नोएडा में साथ रहे और शादी कर ली। इसके बाद ममता ने बनी सिंह से कहा कि 13 दिसंबर को उसकी मौसी का बेटा उसके पास आकर रहेगा। इसी दौरान बहादुर ने एक धारदार हथियार खरीदा और बनी सिंह के कमरे में पहुंचा। रात में उसने बनी सिंह को नशे में देखा और उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version