प्रदेश उत्तर प्रदेश

Ghaziabad: बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश बनी मुसीबत, राहत शिविरों में घुसा पानी

ghaziabad-news गाजियाबादः बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश ने और मुसीबत खड़ी कर दी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि राहत शिविरों तक में पानी घुस गया है। वहीं, हिंडन का पानी लाइन पार सजवाननगर में घुस गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने में एनडीआरएफ की टीमों को चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। करहेड़ा के कंपोजिट स्कूल परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है, जिसे प्रशासन ने राहत शिविर में तब्दील कर दिया है। इधर, कनावनी और सिद्धार्थ विहार पुस्ते के डूब क्षेत्र में बनी इमारतें भी खतरे में हैं। बिजली विभाग ने कान्हा उपवन और करहेड़ा स्थित पावर हाउस से सप्लाई बंद कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मोरेटी पावर हाउस में ब्रेक डाउन हो गया था, जिसे ठीक कर लिया गया। नंद गांव की ओर से हिंडन में गिरने वाले नालों के बंद होने के साथ ही इलाके में स्थित एसटीपी भी बंद होने से कई जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया है। ये भी पढ़ें..413 आंदोलनकारियों को सीएम ने दी मंजूरी, पेंशन समेत मिलेंगी कई... निगम द्वारा पानी निकासी के लिए जो पंप लगाया गया था, वह डीजल नहीं मिलने के कारण चार दिनों से शोपीस बना हुआ है। करहेड़ा की सड़कों से पानी का स्तर काफी हद तक कम हो गया है। उधर, हिंडन का जल प्रवाह कनावनी की ओर मोड़े जाने से कनावनी और सिद्धार्थ विहार के डूब क्षेत्र की इमारतें खतरे में हैं। कनावनी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर नियंत्रण और समय पर कार्रवाई करने के लिए जीडीए ने चार इंजीनियरों की ड्यूटी लगाई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)