Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनशे में धुत युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रेस्टोरेंट मालिक को...

नशे में धुत युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर रेस्टोरेंट मालिक को पीटा, मामला दर्ज

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र के शास्त्रीनगर में मदन स्वीट रेस्टोरेंट में 4 युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर मालिक को हथियारों के दम पर अपहरण करने की कोशिश की। युवकों ने रेस्टोरेंट पर पथराव किया व स्टाफ के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे युवक

मदन स्वीट के मालिक यशवीर यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 6 दिसंबर की रात करीब 10 बजे वह रेस्टोरेंट पर बैठे हुए थे,  इस दौरान 4 लोग आए जो नशे में धुत थे। उन्होंने खाना मांगा। यशवीर के मुताबिक वह रात 10 बजे अपना रेस्टोरेंट बंद कर देते हैं। उसके बाद निजी कार्य जैसे साफ-सफाई होती है, चारों लोगो को बताया कि रेस्टोरेंट बंद हो चुका है तो उन्होंने यशवीर के साथ बदसलूकी शुरू कर दी और स्टाफ के साथ गाली गलौज की। फिर मारपीट शुरू कर दी। चारों लोग खुद को पुलिसकर्मी बता रहे थे।

यह भी पढ़ें-Dharmendra Bday Special: राजकुमार के एक मजाक पर आग बबूला हो गए थे धर्मेंद्र, सेट पर हो गई थी हाथापाई

जांच में जुटी पुलिस 

यशवीर के मुताबिक विरोध करने पर उन्होंने रेस्टोरेंट पर पथराव किया और यशवीर को हथियार दिखाकर किडनैप करने का प्रयास किया। यशवीर के मुताबिक भीड़ अधिक होने के चलते चारों युवक फरार हो गए। इस मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी देखा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें