Ghaziabad Crime: एनसीआर क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शालीमार गार्डन इलाके से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 92 फर्जी एटीएम कार्ड, 52 हजार रुपये नकद, एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड चिपकाने वाली फेवीक्विक ट्यूब, स्वाइप मशीन, घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त कार आदि बरामद किए गए।
यूट्यूब से सीखा एटीएम फ्रॉड
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में दिल्ली निवासी गगन कुमार, सोनू कुमार और गौतमबुद्धनगर निवासी देवेंद्र कुमार शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी गगन ने बताया कि 12वीं में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और प्रॉपर्टी दलाली का काम शुरू कर दिया, लेकिन इसमें भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ। फ़रीदाबाद में एक कैफ़े भी खोला लेकिन काम नहीं चला। इसके बाद पैसे कमाने के लिए उसने यूट्यूब से एटीएम फ्रॉड करना सीखा और अपने दोस्त सोनू को अपने साथ काम पर लगा लिया।
पहले भी जा चुका है जेल
इसके बाद उसकी दोस्ती देवेन्द्र गुर्जर से हो गई और वह उसके साथ आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल हो गया। पूर्व में वह नोएडा व गाजियाबाद में वाहन चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट आदि में कई बार जेल जा चुका है। आरोपी गगन ने बताया कि सोनू, देवेन्द्र और सूरज मेरे यहां काम करते हैं। हम गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एनसीआर और अन्य क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करते हैं। हम बुजुर्गों, महिलाओं और अशिक्षित श्रमिक वर्ग के लोगों को लक्षित करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)