Home फीचर्ड दुनिया से जाते-जाते चार को नई जिंदगी दे गया डूंगरपुर का भावेश,...

दुनिया से जाते-जाते चार को नई जिंदगी दे गया डूंगरपुर का भावेश, जानें पूरा मामला

Bhavesh-Joshi-Dungarpur

डूंगरपुरः राजस्थान के डूंगरपुर जिले के पुनाली गांव निवासी भावेश जोशी (Bhavesh Joshi) (28) दुनिया से जाते-जाते चार लोगों को नई जिंदगी दे गए। हाल ही में ब्रेन हेमरेज के कारण उनका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। जिसके बाद रविवार को परिजनों ने अंगदान की मंजूरी दे दी, जिस पर उनकी दोनों किडनी, हृदय और लीवर दान कर दिया गया। भावेश जोशी सिविल अस्पताल में 133वें ब्रेन डेड ऑर्गन डोनर बन गए हैं।

20 सितंबर को आया था ब्रेन अटैक 

बता दें कि डूंगरपुर जिले के पुनाली गांव के मूल निवासी भावेश जोशी (Bhavesh Joshi) को लगातार सिरदर्द की शिकायत थी। इसी स्थिति के चलते 20 सितंबर को उन्हें ब्रेन अटैक आया, जिसके इलाज के लिए उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया। जहां तीन दिनों तक गहन इलाज के बाद डॉक्टरों द्वारा मस्तिष्क की विशेष जांच की गई, जिसके बाद भावेश को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया। वहीं मानवीय सेवा की भावना से भावेश के परिवार ने अंग दान करने की इच्छा व्यक्त की, जिसके चलते भावेश जोशी के चार अंग दान किये गये।

ये भी पढ़ें..खुशखबरी! अब आसानी से मिलेंगे मशरूम के बीज, यहां बनेगी प्रयोगशाला

अहमदाबाद सिविल अस्पताल 412 लोगों को दे चुका नई जिंदगी

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल स्थित पुनर्प्राप्ति केंद्र में पाए गए चार अंगों में से हृदय को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से मारेंगो सिम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां भावेश का हृदय जरूरतमंद रोगी में प्रत्यारोपित किया गया। इसके अलावा सिविल अस्पताल परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजीज एंड रिसर्च सेंटर में दो किडनी और लीवर का प्रत्यारोपण किया गया। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भावेश जोशी के परिजनों द्वारा किए गए अंगदान से चार लोगों को नई जिंदगी मिली। अस्पताल में अब तक 133 ब्रेन डेड दानदाताओं द्वारा 429 अंग दान किये जा चुके हैं, जिससे 412 लोगों को नया जीवन मिला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version