Featured बिजनेस

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे पर अडानी ने दिखाई दरियादिली, किया ये बड़ा ऐलान

Gautam Adani नई दिल्ली: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में करीब 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं, 700 से ज्यादा घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इसी बीच गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक बड़ा ऐलान किया है। अडानी ग्रुप (Gautam Adani) के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा है कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी अडानी ग्रुप लेगा। फिलहाल कोरोमंडल ट्रेन हादसे की जांच की जा रही है। संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री से लेकर रेल मंत्रालय और अन्य राज्य सरकारें मृतकों के परिवारों और पीड़ितों के साथ हैं। उड़ीसा रेल दुर्घटना से हम सभी बहुत व्यथित हैं। हमने तय किया है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले मासूमों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। ये भी पढ़ें..रेल हादसा: खेत में कटी पूरी रात, हर तरफ लगा था लाशों का अंबार…, यात्रियों ने सुनाई रूह कंपा देने वाली कहानी

अडानी की दरियादिली, कर दिया बड़ा ऐलान

अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी (Adani Group) ने रविवार को बालासोर ट्रेन हादसे पर उदारता दिखाते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, उड़ीसा ट्रेन हादसे से हम सभी बेहद व्यथित हैं। हमने तय किया है कि इस हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले मासूमों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा। पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करना और बच्चों को बेहतर कल देना हम सबकी जिम्मेदारी है। उधर अडानी के इस कदम पर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)