प्रदेश

कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की गई जान, दो की हालत गंभीर

kuan-min-1

रांची: झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव में एक कुएं की सफाई के दौरान गैस रिसाव (gas leak) के चलते दम घुटने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य को बेहोशी की हालत में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Monsoon Skin Care: रिमझिम बारिश के बीच इन टिप्स को अपनाकर…

बताया गया कि मंगलवार को पांच मजदूर गिरजा विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के घर में स्थित कुएं की सफाई के लिए नीचे उतरे थे। कुछ लोग ऊपर से उन्हें मदद पहुंचा रहे थे। गंदे पानी की निकासी के लिए डीजल पंप मशीन लगायी गयी थी। मशीन स्टार्ट करते ही इसी दौरान कुएं के भीतर गैस रिसाव (gas leak) होने से नीचे उतरे सभी लोगों का दम घुटने लगा। किसी तरह सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया। इनमें से तीन ने ऊपर लाये जाने के पहले ही दम तोड़ दिया था।

इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। बेहोश हुए दो लोगों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में दो बिहार के जमुई जिले के और एक इसी गांव का रहनेवाला बताया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…