Home अन्य क्राइम महिला को बंधक बनाकर रात भर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

महिला को बंधक बनाकर रात भर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाया

rape

पलवलः राजस्थान के पलवल जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) कर अश्लील वीडियो बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। सोमवार को शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने थानेदार समेत सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी अपने पति से अनबन चल रही थी। जिसकी शिकायत वह 27 जुलाई को हसनपुर थाने पहुंची। वहां SHO शिवचरण ने उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया।

थानेदार ने उसे जबरन बल्ली नाम के व्यक्ति के साथ भेज दिया। बल्ली उसे खेत में बनी एक कोठरी में ले गया, जहां निरंजन और भीम नाम के व्यक्ति पहले से बैठे थे। जान से मारने की धमकी देकर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसका अश्लील वीडियो बनाया और फोटो भी खींच लिए। वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर तीनों उसे शांति पलवल नाम की महिला के घर ले गए, जहां उसे रात भर रखा और नशीला पदार्थ खिलाकर रात में उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद शांति और तीनों ने साजिश रचकर उसे बिजेंद्र नाम के शख्स को बेच दिया।

ये भी पढ़ें..मल्लिकार्जुन खड़गे का भीलवाड़ा दौरा कल, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

बिजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म (Gang rape) किया और फिर उसे अपने जीजा गजेंद्र के पास छोड़ दिया। महिला का आरोप है कि गजेंद्र ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद थानेदार शिवचरण की मौजूदगी में उससे जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर और अंगूठा लगवा लिया गया। जिसके एवज में बिजेंद्र ने थानेदार को एक लाख रुपये दिये तो थानेदार ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने दूंगा और उसे वहीं बंधक बना लिया।

30 अगस्त को उसने गजेंद्र के फोन से पुलिस, अपने पति और मां को घटना की जानकारी दी। पुलिस गजेंद्र के घर आई और उसे थाने ले गई, थाने से उसे उसके पति और मां के साथ भेज दिया। जांच अधिकारी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर थाना पुलिस ने शिवचरण, बल्ली, निरंजन, भीम, बिजेंद्र, शांति और गजेंद्र के खिलाफ धारा 376डी, 506, 370, 120बी, 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आईपीसी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version