छत्तीसगढ़ Featured राजनीति

छत्तीसगढ़ को नही बनने देंगे गांधी परिवार का ATM, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया काग्रेस पर प्रहार

Mansukh Mandaviya रायगढ़ः छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शुक्रवार देर शाम भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya), भाजपा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी, बस्तर संभाग प्रभारी सिंहदेव और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव रायगढ़ पहुंचे। शाम को ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई । मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज पर निशाना साधा और इसे एक भ्रष्ट सरकार बताया जो सभी क्षेत्रों में कमीशनखोरी को बढ़ावा दे रही है।

नहीं बनने देंगे गांधी परिवार को एटीएम

मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा की बघेल सरकार ,गांधी परिवार के लिए एटीएम का काम कर रही है। अब जनता छत्तीसगढ़ को नहीं बनने देगी गांधी परिवार का ATM । ओम माथुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़िया भावना को तरजीह देने पर बल दिया।वहीं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि इस चुनाव में जनता के विचारों के अनुरूप भाजपा का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा और भाजपा सरकार जनता के सुझावों के अनुरूप काम करेगी ।

मंडाविया ने मोदी की उपलब्धियों का किया बखान

चर्चा है कि जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए “जिताऊ” प्रत्याशी की तलाश में इन दिग्गजों का रायगढ़ आना हुआ है। पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने इस चर्चा पर मुहर लगाते हुए कहा भी कि हम जिले की चारों सीटों पर जीतेंगे ।उन्होंने कहा भूपेश सरकार विकास कार्यों और जनता के दुख दर्द और समस्याओं को दूर नहीं कर रही बल्कि अपना और अपने चहेतों की जेब भर रही है। इसके पहले मंडाविया ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)