Home प्रदेश आज नितिन गडकरी करेंगे मोहनिया टनल का उद्घाटन, अत्याधुनिक सुविधाएं जानकर हो...

आज नितिन गडकरी करेंगे मोहनिया टनल का उद्घाटन, अत्याधुनिक सुविधाएं जानकर हो जाएंगे हैरान

रीवा: केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 10 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां प्रदेश की सबसे चौड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सिक्स लेन सुरंग (टनल) का लोकार्पण करेंगे। इसे रीवा-सीधी के बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने 1004 करोड़ रुपये की लागत से बनाया है। इस टनल की खासियत यह भी है कि इसके ऊपर से गुजर रही नहर के ऊपर सड़क बनी है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को दोपहर 12 बजे विशेष विमान से नागपुर से प्रस्थान करके दोपहर 12.45 बजे रीवा के चोरहटा हवाई पट्टी पहुंचेंगे। केन्द्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से सर्रा हेलीपैड जिला सीधी आएंगे और कार से फोरलेन चोरहटा बाईपास पर नवनिर्मित मोहनिया टनल पहुंचकर दोपहर 1.15 बजे सीधी की ओर से मोहनिया टनल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री टनल का निरीक्षण कर दोपहर 1.30 बजे मोहनिया टनल स्थल पर लगाए गए 100 फिट का राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री रीवा जिले में मोहनिया टनल के समीप आयोजित आमसभा तथा लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 3.40 बजे हवाई पट्टी चोरहटा पहुंचकर विशेष विमान से 3.45 बजे नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें..लोन लेना होगा महंगा, HDFC के बाद अब इस बैंक ने…

7 किमी. कम हो जाएगी सीधी से रीवा की दूरी –

नवनिर्मित मोहनिया टनल का लोकार्पण करने के बाद सीधी से रीवा की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी। इसके अलावा वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाई से भी राहत मिलेगी। वाहनों के लिए घाटी से गुजरते हुए अभी 30 मिनट का समय लगता है। टनल से 5 मिनट में ही मोहनिया पहाड़ की दूरी तय हो जाएगी। अभी सीधी से रीवा की दूरी 82 किमी है, लेकिन टनल के शुरू जाने के बाद यह दूरी 75 किमी हो जाएगी।

सीसीटीवी, पंखे, फायर-कंट्रोल सिस्टम से लैस –

मोहनिया टनल के अंदर 100 सीसीटीवी कैमरे, पंखे और फायर-कंट्रोल सिस्टम लगाए गए हैं। साथ ही टनल के अंदर अत्याधुनिक लाइटिंग भी लगाई गई है। इस टनल प्रोजेक्ट की लागत 1 हजार 4 करोड़ है। यहां थ्री-थ्री लेन की दो टनल हैं, एक टनल की चौड़ाई साढ़े 13 मीटर है। मसलन एक टनल में एक तरफ से तीन वाहन एक साथ गुजर सकते हैं। दोनों टनल के बीच तीन स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे टनल के अंदर जाने के बाद वाहन बीच से वापस लौट सकें। दोनों टनल की लम्बाई 2.29 मीटर है। टनल के बाद सीधी की ओर से 12.5 मीटर और रीवा की तरफ 500 मीटर की एप्रोच रोड है। टनल को पूरी तरह से आधुनिक विधि से निर्मित कराया गया है, जिससे टनल बहु उपयोगी बन चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version