Home आस्था Paush Month 2022: पौष माह में सूर्य देव की उपासना शुभ फलदायी,...

Paush Month 2022: पौष माह में सूर्य देव की उपासना शुभ फलदायी, जानें इस माह पड़ने वाले व्रत और त्योहार

नई दिल्लीः हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल के दसवें माह को पौष माह के नाम से जाना जाता है। मार्गषीर्ष मास की समाप्ति के साथ ही शुक्रवार को पौष माह की शुरूआत हो चुकी है। इस माह का हिंदू धर्म शास्त्रों में बेहद खास महत्व है। इस माह सूर्य देव की उपासना करना शुभ फलदायक माना जाता है। इस माह खरमास भी लग रहा है। खरमास की शुरूआत 16 दिसम्बर को हो रही है। खरमास लगने के बाद से कोई भी शुभ कार्य की शुरूआत वर्जित कहा गया है। पौष माह 17 जनवरी को समाप्त होगा। इस माह सफला एकादशी, प्रदोष व्रत, पौष अमावस्या, पुत्रदा एकादशी समेत कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। आइए जानते हैं पौष माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में।

पौष मास 2022 में पड़ने वाले व्रत त्योहार
11 दिसंबर, रविवार- संकष्टी चतुर्थी
16 दिसंबर, शुक्रवार- धनु संक्रांति (सूर्य का धनु राशि में प्रवेश), कालाष्टमी, काल भैरव
19 दिसंबर, सोमवार- सफला एकादशी
21 दिसंबर, बुधवार- पौष प्रदोष व्रत, पौष मासिक शिवरात्रि
23 दिसंबर, शुक्रवार- पौष अमावस्या
25 दिसंबर, रविवार- क्रिसमस
1 जनवरी, रविवार- नया साल आरंभ

ये भी पढ़ें..शनिवार 10 दिसम्बर 2022 का पंचांग, जानें कब लग रहा है राहुकाल

2 जनवरी, सोमवार- बैकुंठ एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी
3 जनवरी, मंगलवार- कूर्म द्वादशी व्रत
4 जनवरी, बुधवार- रोहिणी व्रत , प्रदोष व्रत
6 जनवरी, शुक्रवार- माघ स्नान प्रारंभ, पूर्णिमा व्रत, सत्य व्रत
10 जनवरी, मंगलवार- सकट चौथ , संकष्टी गणेश चतुर्थी
14 जनवरी, शनिवार- पोंगल , स्वामी विवेकानंद जयंती , लोहड़ी , मकर संक्रांति
15 जनवरी, रविवार- कालाष्टमी , गंगा सागर स्नान।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version