यूपी में अगले साल फरवरी में होगी जी-20 की बैठक, तैयारियां जोरों पर

60
g20

लखनऊः भारत ने एक दिसंबर से आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता संभाल ली है। भारत की अध्यक्षता में अगले एक साल तक विभिन्न चैप्टरों पर करीब 200 बैठकें होंगी। इसमें से एक बैठक अगले साल फरवरी में उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने प्रदेश में आयोजित होने वाले जी-20 देशों की बैठक के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों की बैठक कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि होटल, आवास, शहर की सजावट, परिवहन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, चिकित्सा एवं सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। आयोजन स्थल, एयरपोर्ट सहित पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाये। रूट की मैपिंग के साथ सिक्योरिटी प्लान तैयार कर लिया जाये। इसके अतिरिक्त एयरपोर्ट एवं आयोजन स्थलों पर पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर लिया जाए, ताकि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जी-20 देशों की बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों को उत्तर प्रदेश की समृद्धशाली संस्कृति से परिचित कराने के लिए काशी, अयोध्या, मथुरा, आगरा और बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों में धार्मिक एवं विरासत के स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। जी-20 समूह में भारत, अमेरिका, चीन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..केबीसी में अमिताभ को मिलेगा विशेष उपहार, फिल्म ‘मोहब्बतें’ का किस्सा…

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोजन को सफल बनाने बेहतरीन इंतजाम का उदाहरण पेश करें। उल्लेखनीय है कि जी-20 देशों की बैठक आगरा, लखनऊ, वाराणसी, ग्रेटर नोएडा अथवा आगरा में होना प्रस्तावित है। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, सचिव नगर विकास रंजन कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)