देश Featured बिजनेस

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, जानें अपने शहर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol
petrol

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में नरमी बरकरार है। तेल उत्पादक देश के संगठन ओपेक की सोमवार को होने वाली बैठक के पहले ब्रेंट क्रूड 85.57 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश में चार माह से ज्यादा के समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है।

ये भी पढ़ें..पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर लगाये गम्भीर आरोप,...

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के अंतिम दिन ब्रेंट क्रूड 1.31 डॉलर यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 1.24 डॉलर यानी 1.53 फीसदी फिसलकर 79.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)