गिफ्ट देने के बहाने घर में घुसा लड़की का दोस्त, परिवार को बंधक बनाकर साथियों संग की लूटपाट

51

नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली इलाके में बीती रात एक लड़की का जानकार अपने साथियों के साथ गिफ्ट लेकर उसके घर पहुंचा। जहां उसने अपने साथियों के साथ परिवार वालों को गोली व चाकू मारने की धमकी देकर एक कमरे में बंधक बना लिया। बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने व नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया।

वारदात के बाद आरोपित मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बीती रात दस बजकर 40 मिनट पर समयपुर बादली पुलिस को एक मकान में लूटपाट होने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस के ब्लॉक भगत सिंह पार्क सिरसपुर पहुंची। शिकायतकर्ता रोहित राठौड़ ने पुलिस को बताया कि रात 10.30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर ही मौजूद था। आदित्य थापा उर्फ संतोष जो बहन का जानकार है। वह बहन के बेटे का बर्थडे गिफ्ट लेकर अपने तीन साथियों के साथ आया था। चारों को घर में बैठाकर उनसे परिवार बातचीत कर रहा था और बहन के आने का इंतजार कर रहा था। अचानक चारों ने पिस्टल और चाकू निकाल लिये। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। सभी को एक कमरे में बंधक बना लिया।

यह भी पढ़ेंः-Uttarakhand Election: तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत हुई वोटिंग, जानें कहां पड़ं कितने फीसदी वोट

वह डर के कारण शोर भी नहीं मचा पाए। चारों काफी गुस्से में थे। आदित्य थापा ने कमरे में रखी अलमारी का सारा सामान फर्श पर फैंकना शुरू कर दिया। अलमारी में रखे साढ़े तीन लाख रुपये,लाखों रुपये के सोने के गहने और 11 मोबाइल फोन एक बैग में रख लिये। आरोपित कमरे को बाहर से कुंडी लगाकर घर से फरार हो गए। उसने किसी तरह से अपनी बहन को फोन कर वारदात की जानकारी दी। बहन घर आई। कमरे से बाहर निकालकर आपबीती बताई।

जिसके बाद पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस आदित्य थापा के ठिकानों पर छापेमारी कर उसको और उसके साथियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपित के फोन को सर्विलांस पर लगाकर उसकी लोकेशन देख रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)