नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद कई राज्यों में बवाल, आगजनी व पथराव

0
81

नई दिल्ली: पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में भाजपा के निलंबित नेताओं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal) की टिप्पणियों को लेकर उठा सियासी तूफान शुक्रवार को हिंसक हो उठा। जुमे की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, सहारनपुर में भारी उपद्रव (protest) हुआ। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। रांची में हिंसक घटनाओं के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया। हैदराबाद, दिल्ली समेत देश के कई अन्य शहरों में आगजनी, पथराव और हिंसा की घटनाएं हुईं हैं।

रांची में उग्र प्रदर्शन, कर्फ्यू

रांची में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने मेन रोड पर उग्र प्रदर्शन और पथराव किया, जिसमें एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी अंशुमन कुमार और थानेदार अवधेश ठाकुर समेत 12 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। मेन रोड पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज के बाद डेली मार्केट के पार्किंग एरिया में दो दर्जन से अधिक कारों और दुपहिया वाहनों में तोड़-फोड़ की गयी। आगजनी भी की गई। हालात बेकाबू होता देख कारोबारियों ने बाजार बंद कर दिए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की। घटना के बाद डेली मार्केट थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कई अन्य क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गयी है। आईजी अखिलेश झा और रांची रेंज के डीआईजी ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। उपद्रव वाले इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। रांची में हुए बवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं चिंता में डालने वाली हैं। जो नफरत फैलाना चाहते हैं, वो ऐसी साजिशें रच रहे हैं। कुछ असामाजिक तत्वों की गलती का सभी खमियाजा भुगत रहे हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली देश का पहला ऐसा राज्य जहां ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन –

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सहारनपुर समेत कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद उपद्रवी एवं असामाजिक तत्व नारेबाजी के साथ पथराव करने लगे। छतों से भी पत्थर फेंके गए। पुलिस, आरएएफ और पीएसी ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा, लेकिन उपद्रवी सुनियोजित तरीके से थोड़ी-थोड़ी देर में पत्थरबाजी करते रहे। प्रयागराज के अटाला इलाके में नमाजियों ने विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी लखनऊ स्थित टीले वाली मस्जिद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन हुआ। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत मस्जिद को खाली कराया। इसके अलावा सहारनपुर के देवबंद में भी हजारों की संख्या में लोगों ने नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ नारेबाजी की। मुरादाबाद और बिजनौर जिले में भी नमाजियों ने विरोध- प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा है कि लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद समेत कई शहरों में हो रहे प्रदर्शन और हिंसक घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर हालात बिगड़ गए थे, वहां स्थिति अब नियंत्रण में है। पूरे प्रदेश के हालात अब सामान्य हैं। अमन चयन बिगाड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पश्चिम बंगाल में तोड़फोड़ व आगजनी –

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा जिले के उलूबेरिया में भाजपा कार्यालय में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी की। कई महत्वपूर्ण सड़कों को घेरकर टायर आदि जलाए।

दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन –

Jama Masjid

दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद काफी तादाद में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल को गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिए जाने की मांग की। हालांकि मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज जुमे की नमाज के फौरन बाद जामा मस्जिद के बाहर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के जरिए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किए गए प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। शाही इमाम का कहना है कि उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए न तो कोई कॉल दी थी और न ही इसके बारे में कोई जानकारी थी।

हैदराबाद व मध्य प्रदेश में भी विरोध –

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भी विरोध प्रदर्शन हुए। हैदराबाद के मेहदीपटनम के निकट हुमायुन्न नगर के मस्जिद के निकट लाठी चार्ज होने की सूचना मिली है लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)