Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणानगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, ज्वाइनिंग के दिन...

नगर निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, ज्वाइनिंग के दिन उड़े होश

हिसार : जिले के गंगवा गांव निवासी युवक से गुरुग्राम नगर निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब साढ़े चार लाख की ठगी कर ली। आरोपी उसके ससुराल के जानकार बताए जा रहे हैं। आरोपी ने युवक को नगर निगम का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर व आई कार्ड भी दे दिया। युवक जब नौकरी ज्वाइन करने गया तो अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट की। जिस पर उन्हें ठगी का पता चला।

पुलिस को दी शिकायत में गंगवा गांव के सोनू ने कहा है कि उसकी शादी कुरुक्षेत्र में हुई थी. ससुराल के पड़ोस में ही नरेश और उसकी पत्नी मीनू रहते हैं, जिसके चलते उनसे बातचीत होती थी। उसने 13 जुलाई 2022 को फोन कर कहा कि वह हिसार आ रहा है। नरेश, मीनू, मीनू का भाई मुकेश और अमन छाबड़िया उसके घर हिसार आ गए। सभी जानते थे कि उसने बी-टेक किया है और बेरोजगार है। मीनू उसे बताती है कि अमन उसकी बहन का बेटा है और उसकी बेटी को दिल्ली पुलिस में नौकरी दिला रहा है। वे उसे नौकरी भी दिलवा सकते हैं। गुरुग्राम नगर निगम में क्लर्क का पद खाली है, वे उसे नौकरी दिला सकते हैं लेकिन इसमें पांच लाख खर्च होंगे। अगले दिन अमन ने उसके मोबाइल पर सारे दस्तावेज मांगे।

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में ठेके की नीलामी, दिल्ली सीमा के पास ठेकों पर लगी सबसे अधिक बोली

इसके बाद 15 जुलाई को गुरुग्राम सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल भी कराया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी 13 अगस्त 2022 को घर आया तो उसने अपने चाचा अजमेर के सामने उसे तीन लाख रुपए दिए। इसके बाद 20 अगस्त को 40 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए। सोनू के मुताबिक उन्हें 24 अगस्त 2022 को गुरुग्राम नगर निगम सेक्टर-34 में ज्वाइनिंग के लिए बुलाया गया था. वह अपने चाचा और दो दोस्तों के साथ वहां गया था। वहां उसकी मुलाकात मुकेश और साहिल से हुई। अपनी बायोमैट्रिक हाजिरी लगवा दी और कहा कि बाकी काम अमन करेगा, लेकिन वह नहीं आया। वहां उन्होंने निगम कर्मचारियों को दस्तावेज दिखाए तो उन्होंने बताया कि वे फर्जी हैं। बाद में उसने अमन व अन्य को बुलाया तो वे उसे धमकाने लगे। पुलिस ने सोनू की तहरीर पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें