Chhattisgarhiya Olympic: आज से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के चौथे चरण का आगाज, लागू होगा नया नियम

10

chhattisgariya-olympics

रायपुर: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympic) की तीन चरणों की प्रतियोगिता के समापन के बाद अब यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का चतुर्थ चरण 27 अगस्त से प्रारम्भ होकर 04 सितम्बर को समाप्त होगा। प्रत्येक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी एवं टीमें आयुवार एवं वर्गवार संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन पर वर्ष 2022 में शुरू हुए पहले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी।

इसमें बूढ़े, बच्चे और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस ओलंपिक में विकलांग व्यक्तियों ने भी भाग लिया और कई प्रतियोगिताओं के विजेता रहे। मुख्यमंत्री बघेल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympic) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ और कुश्ती में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित करने की घोषणा की। है। यह प्रावधान इसी सत्र से लागू होगा।

ये भी पढ़ें..Kondagaon: कोंडागांव के पूर्व डीएम नीलकंठ टेकाम भाजपा में शामिल

25 सितंबर से शुरू होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

तृतीय चरण में आयोजित विकासखण्ड एवं शहरी संकुल स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी एवं टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के समापन के बाद पांचवें चरण में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता 10 से 20 सितंबर तक और अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 25 से 27 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympic) की शुरुआत 17 जुलाई को हरेली त्यौहार के दिन हुई थी। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण 22 जुलाई को समाप्त हुआ। दूसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिताएं 26 जुलाई से 31 जुलाई तक और तीसरे चरण में विकासखंड एवं शहरी संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं 18 अगस्त से 23 अगस्त तक आयोजित की गईं।

दो वर्गों में होंगी प्रतियोगिताएं

छत्तीसगढ़ की 16 पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएं टीम और एकल दो वर्गों में आयोजित की जा रही हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhiya Olympic) में टीम वर्ग में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, सांखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी और बंटी (कांचा) जैसे खेलों को शामिल किया गया है। वहीं एकल वर्ग के खेलों में बिल्लस, फुगड़ी, गाड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)