हरियाणा

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ एसपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला चौथा आरोपी

Arrested
कैथल: कैथल के एसपी मकसूद अहमद की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के मामले में पुलिस ने राजस्थान से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी जसवंत से पुलिस ने पांच फर्जी एक्टिवेट सिम व मोबाइल फोन बरामद किया है। डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि एसपी की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के मामले में साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की टीम ने कौसीचोरा कामा राजस्थान से जहीरुद्दीन उर्फ जोरू निवासी रासयिका जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है। रिमांड में जसवंत ने बताया था कि उसने फर्जी सिम आगे जहीरूद्दीन को बेची थी। जहीरूद्दीन भी फर्जी सिम बेचने का काम करता है। मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने जसवंत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और जहीरूद्दीन को 4 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है। गौरतलब है कि पुलिस पीआरओ प्रदीप नैन इस बारे में एफ आई आर दर्ज करवाई थी। इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।  यह भी पढ़ें-TMC को बुधवार की रैली के लिए सशर्त मिली इजाजत, जानें कोलकाता HC ने क्या... डीएसपी ने बताया कि कैथल पुलिस के पी.आर.ओ. प्रदीप नैन की शिकायत अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एसपी मकसूद अहमद भापुसे के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है और इस आईडी से लोगों से रुपए मांगे जा रहे है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 3 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)