फतेहाबादः जिला पुलिस द्वारा नशे की तस्करी करने वालों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं सहित चार लोगों को लाखों रुपये की 109 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। एसपी सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रतिया पहुंची। पुलिस टीम जब टोहाना रोड पर शिमलापुरी कॉलोनी के पास पहुंची ता सामने गली में से एक महिला हाथ में स्टील की डोली लेकर आती दिखाई दी। उक्त महिला पुलिस टीम को देखकर घबरा गई और एकदम वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगी।
शक के आधार पर पुलिस टीम ने महिला को काबू किया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम संदीप कौर उर्फ शिप्पा निवासी शिमलापुरी कॉलोनी रतिया बताया। महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा जब उसकी तलाशी ली तो गई तो उसके पास स्टील की डोली में से 65 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में सीआईए पुलिस टोहाना ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों की पहचान संदीप कौर व गुरमीत सिंह निवासी लोहाखेड़ा के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना शहर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआईए पुलिस टोहाना की टीम एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव डांगरा से लोहाखेड़ा जा रही थी। टीम जब लोहाखेड़ा में भाखड़ा नहर पुल पर पहुंची तो गली में से एक महिला व एक व्यक्ति आते दिखाई दिए जोकि पुलिस को देखकर घबरा गए और वापस मुड़कर गली में जाने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों को काबू कर तलाशी ली तो इनके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
यह भी पढ़ेंः-युवा उद्यमियों के लिए वरदार साबित हुए स्टैंडअप योजना
तीसरे मामले में थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम एएसआई जयबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान लुदेसर चौक, भट्टूकलां पर पहुंची तो इसी दौरान भट्टू मण्डी की तरफ से पैदल आ रहा एक युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमनदीप उर्फ मांडिया निवासी ढिंगसरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)