ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश

दर्दनाक ! भीषण सड़क हादसे में दूल्हे सहित चार लोगों की मौत, दो बच्चे भी शामिल

blog_image_6620d1468b20b

एटाः एटा जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में दूल्हे और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जिनकी दो दिन बाद शादी होनी थी। हादसे में पांच अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सभी मृतक और घायल मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।

चार लोगों की मौके पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के सुन्ना नहर पुल के पास दिल्ली की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में जिला मैनपुरी के ब्यौती कला थाना एलाऊ निवासी गुलशन और गांव सथनी दलेलपुर निवासी कुलदीप समेत एक साल की नित्या और पांच साल की आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई।

भीषण हादसे में मृतक कुलदीप का भाई रवि व उसका बेटा आदित्य, परिवार के सदस्य रंजना व सत्येन्द्र तथा विष्णु निवासी शहजादपुर थाना ओंछा जिला मैनपुरी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा देख राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर दो लोगों को आगरा रेफर किया गया है।

यह भी पढे़ंः-वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े टैंकर में घुसी कार, 10 की मौत

शादी की खरीदारी करने गए थे दिल्ली

पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। पुलिस ने बताया कि जानकारी सामने आई है कि मृतक कुलदीप की शादी दो दिन बाद शनिवार को होनी थी। घटना से शादी वाले घर में हड़कंप मच गया। रवि और कुलदीप सगे भाई हैं। नित्या और आराध्या रवि की बेटियां हैं। सभी लोग दिल्ली से शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही मैनपुरी से परिवार के कई लोग मेडिकल कॉलेज आ गए। घटना के पीछे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)