Featured क्राइम

मैसूर में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड? मकान में मिली एक ही परिवार के 4 सदस्यों की लाश

dead-body Suicide in Mysuru : कर्नाटक के मैसूर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक किराए के मकान में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिली। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लोगों की माने तो परिवार ने आपसी सहमति से खुदकुशी कर ली। हालांकि हत्या है या आत्महत्या ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा। मृतकों की पहचान महादेवस्वामी (45), उनकी 37 वर्षीय पत्नी अनिता और उनके बच्चे चंद्रकला (17) धनलक्ष्मी (15) के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि महादेवस्वामी मैसूरु के बांदीपलाय में सब्जी व्यापारी थे। उन्होंने बताया कि जब परिवार को पिछले दो दिनों से बाहर नहीं देखा गया तो पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को बुलाया। 'घर का सामने का दरवाज़ा अंदर से बंद था। इसलिए हमने पिछला दरवाज़ा खोला और हमने सभी को मृत पाया। चारों में से एक का शव फंदे से लटका मिला, जो बड़ी बेटी लगती है। अन्य लोग फर्श पर मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि इस मकान का मालिक पहली मंजिल पर रहता है, जबकि महादेवस्वामी का परिवार पिछले दो महीने से भूतल पर किरायेदार के रूप में रह रहा था। ये भी पढ़ें..Kota Suicide: दो और छात्रों ने की आत्महत्या, 1 महीने में 5 स्टूडेंट्स ने लगाया मौत को गले

लोग नहीं भूले बुराड़ी आत्महत्या कांड

गौरतलब है कि साल 2018 में एक ही परिवार के सभी 11 लोगों ने आत्महत्या (Suicide) कर देश को दहला दिया था। राजधानी दिल्ली के लोग बुराड़ी आत्महत्या कांड को आज तक भूल नहीं पाए हैं। लोगों के दिलों-दिमाग में आज भी यह आत्मकांड बसा हुआ है। इस घटना की जांच तीन साल तक चली। तीन साल तक चली इस मामले की जांच बंद कर पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट जारी कर दी। लेकिन लोगों के मन में सवाल अब भी हैं। इस सुसाइड केस पर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)