Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमट्रक में लगी आग में झुलसे चार मासूम बच्चे, तीन की मौत

ट्रक में लगी आग में झुलसे चार मासूम बच्चे, तीन की मौत

जयपुरः राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलावड़ा के समीप चैमा गांव में एक खड़े ट्रक में आग लगने से चार बच्चे झुलस गए, जिनमें से तीन बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक छाया है। एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के सदमे में उनके माता-पिता सहित परिवार के अन्य लोग बेहोशी की हालत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बारोली गांव का अनवर दिल्ली से ट्रक खाली कर अपने घर जाते समय रास्ते में चैमा गांव अपने ससुराल आ गया। यहां रोड पर ट्रक खड़ा कर वह अपने ससुराल चला गया। पीछे से ससुराल पक्ष के चार बच्चे ट्रक में खेलने के लिए चढ़ गए। इसी दौरान किन्हीं कारणों से खड़े ट्रक में आग लग गई। कुछ समय बाद पड़ोस में रहने वाले युवक ने ट्रक में आग लगती देख शोर मचाया और लोग आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच पता चला कि ट्रक में बच्चे भी हैं, जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जलते ट्रक में से चार बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अलवर अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ेंःसंगम में प्रवाहित की गई भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी सिंह…

जब तक बच्चों को ट्रक से निकाला गया, तब तक ट्रक का केबिन और अगला टायर पूरी तरह जल गया था। परिजन चारों बच्चों को इलाज के लिए अलवर ले गए, वहां डाक्टरों ने बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए तीन बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया। इसके बाद जयपुर ले जाते समय रास्ते में तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। बच्चों के नाम अमान, शाहरुख, अर्जी और फैजान बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीठा और डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। एसडीएम कैलाश चंद्र शर्मा, विकास अधिकारी प्रेम राज मीणा और थाना अधिकारी रामनिवास मीणा मृतक बच्चों के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें