Wednesday, October 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यक्राइमबिहार में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, कई लोग गंभीर

बिहार में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, कई लोग गंभीर

पटनाः बिहार के सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत और आसपास के गांवों में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। ग्यारह बीमार लोगों को उचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान और पीएमसीएच पटना भेजा गया है। इनमें से आठ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक जहरीली शराब पीने से 12 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। महाराजगंज के एसडीएम अनिल कुमार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शराब पीने से मौत हुई है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतकों में कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह (40), रमेंद्र सिंह (30), मगहर पोखरा के संतोष महतो (35) और मुन्ना कुमार (32) शामिल हैं।

अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि

ग्रामीणों का कहना है कि कौड़िया वैश्य टोला के अरविंद सिंह का उनके परिजनों ने रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया। दो लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना को लेकर सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार मौके के लिए रवाना हो गए हैं। सदर एसडीएम सुनील कुमार और सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ सीवान के सदर अस्पताल में तैनात हैं। डीएम ने मीडिया को बताया कि बीती रात 15 लोगों की हालत गंभीर हो गई थी, जिसमें से तीन लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि एक की मौत पटना ले जाते समय हुई।

यह भी पढ़ेंः-केंद्र सरकार के फैसले से मालामाल होंगे किसान, अश्विन वैष्णव ने दी पूरी जानकारी

विभागीय जांच के आदेश

आठ लोगों का फिलहाल सदर अस्पताल सीवान में इलाज चल रहा है जबकि तीन लोगों को पटना पीएमसीएच भेजा गया है। सदर अस्पताल में इलाज करा रहे आठ लोगों में से एक की हालत गंभीर है। हमने दो चौकीदारों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही वहां के एसआई और एएसआई के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें