राजस्थान क्राइम

जहरीली शराब से महिला समेत चार की मौत, पांच की स्थिति गंभीर

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना अंतर्गत सारण का खेड़ा ग्राम में जहरीली शराब के सेवन से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गयी है। वही पांच अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने इस मामले में मांडलगढ़ के एसएचओ मनोज कुमार, बीट प्रभारी जगदीश चंद्र व बीट कांस्टेबल शिवराज को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आबकारी टीम ने क्षेत्र की तीन शराब की दुकानें सील कर दी हैं और हथकढ़ शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इनमें महुआ, मानपुरा व धामनिया की दुकानों को सीज कर वहां से शराब के सैंपल को अजमेर लैब भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मांडलगढ़ के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की रात्रि तथा दो की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। वहीं गांव के ही पांच अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार सारण का खेड़ा निवासी दलेल सिंह, हजारी बैरवा, मारू भाट व सत्तू कंजर की मौत हो चुकी है। इसके अलावा लादूसिंह, नीतू कंवर, भोमसिंह, गुलिया कंजर, मंजू कंजर का उपचार चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बतायी गयी है।

यह भी पढ़ें-टिकैत की आत्महत्या की धमकी से बदला गाजीपुर का परिदृश्य, किसान...

चिकित्सकों ने शराब के जहरीली होने की आशंका प्रकट की है। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि इन लोगों ने शराब का सेवन कहां किया तथा वो शराब कहां से आयी है। घटना की सूचना प्रारंभिक सूचना में शराब हथकड़ बतायी गयी है। घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते व पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी मौके पर पहुंच गये हैं।