लखनऊः संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह का शनिवार की देर शाम निधन हो गया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पूर्व सीएम से मुलाकात करने एसजीपीजीआई पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बताया था कि कल्याण सिंह की हालत काफी नाजुक हो गई है, जिसके बाद सीएम योगी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही थी। उनका बीपी अनियंत्रित था। शरीर के अन्य पैरामीटर भी गड़बड़ चल रहे थे। उन्हें डायलिसिस भी दी जा रही थी। एसजीपीजीआई के डॉक्टरों ने कल्याण सिंह की वर्तमान स्थिति बेहद खराब होने की जानकारी मुख्यमंत्री समेत उनके परिवार के लोगों को भी दे दी थी। शनिवार को देर शाम यह सूचना मिलने पर योगी आदित्यानाथ उन्हें देखने एसजीपीजीआई पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)