UP: थानेदार के खिलाफ धरने पर बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे, जानें क्या है पूरा मामला

0
24
Vikas Kishore

लखनऊः पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (kaushal kishore) के बेटे और भाजपा नेता विकास किशोर ने लखनऊ के मलिहाबाद थाना प्रभारी सुरेश सिंह पर सपा के लिए काम करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी की सपा कार्यशैली से तंग आकर विकास किशोर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मलिहाबाद एसएचओ सपा से पैसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रहे हैं।

झुठे मुकदमों में फंसाने का आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर के बेटे भाजपा नेता विकास किशोर ने कहा कि मलिहाबाद थाना प्रभारी द्वारा पार्टी कार्यकर्ता आकाश मौर्य पर धारा 354 के तहत दर्ज मुकदमे को धारा 376 में बदलने का प्रयास किया जा रहा है। आकाश ने आज तक किसी मां या बहन की तरफ बुरी नीयत से नहीं देखा। वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किसी महिला की तरफ बुरी नीयत से देखे।

ये भी पढ़ेंः- कपूरथला में हुआ ट्रैक्टर रेसिंग हादसा, कई घायलों की स्थिति गंभीर

विकास किशोर ने कहा कि मलीहाबाद एसएचओ हर महीने समाजवादी पार्टी से पैसे लेते हैं। एसपी से पैसे लेकर वह बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रहे हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएचओ चाहे तो मुझसे एक लाख रुपये महीना ले लें और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज न करें।

एसीपी के आश्वासन पर खत्म किया धरना

मलिहाबाद थाने में हुए हंगामे के बाद एसीपी वीरेंद्र विक्रम ने भाजपा नेता और उनके समर्थकों से लंबी बातचीत की। एसीपी ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया। बातचीत के बाद बाहर निकले भाजपा नेता विकास ने कहा कि एसीपी झूठे मुकदमे की जांच कराने की बात कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बकरीद के बाद हम भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों को लेकर ज्ञापन देंगे। साथ ही धरना-प्रदर्शन कर अपनी बात रखी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)