Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपूर्व विधायक ने अदिति सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ब्याज सहित...

पूर्व विधायक ने अदिति सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ब्याज सहित यह रकम..

surendra-bahadur-singh-aditi-singh

रायबरेलीः पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने गुरुवार को विधायक अदिति सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनका उधार लिया पैसा वापस नहीं कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि हारकर यह बातें उन्हें पत्रकारों के समक्ष रखनी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र बहादुर सिंह सरेनी से विधायक रह चुके हैं और रायबरेली में उनकी ख्याति एक प्रसिद्ध दानदाता के रूप में भी है।

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष विधायक अदिति सिंह ने अपनी बहन देवांशी सिंह की शादी के लिए 50 लाख रुपये लिए थे और कहा था कि वह ब्याज सहित यह रकम जल्द ही वापस कर देंगी। बावजूद इसके उन्होंने कई बार मांगने पर भी पैसे वापस नहीं किए। कई महीने बीत जाने के बाद और अनेक बार मांगने के बाद अदिति सिंह की मां वैशाली सिंह के खाते से 18 जनवरी 2023 को 10 लाख रुपये दिए गए, जिसका स्क्रीन शॉट भी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने मीडिया को दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि थक हारकर उन्हें ये बातें मीडिया के सामने रखनी पड़ रही है। कानूनी सहायता लेने के बाबत उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस विषय में उन्हें उम्मीद है कि उनका पैसा विधायक जल्द वापस हो जाएगा।

ये भी पढ़ें..Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक के निधन से सदमे में इंडस्ट्री,…

राज्यमंत्री के भांजे पर गंभीर आरोप
पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने इसके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भांजे पर भी अपनी बेटी को मारने पीटने के गंभीर आरोप लगाए। उनका दावा है कि मंत्री का भांजा मेरी बेटी की हत्या करवाने की साजिश रच रहा है और धमकी देता है कि तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि हमारे मामा मंत्री है। मंत्री का धौंस दिखाकर वह उनकी बेटी का उत्पीड़न कर रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें