MP News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं नई ज्वाइनिंग टीम के संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया। सम्मानित सुखराज सिंह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का परिवार लगातार बढ़ रहा है। जिसके तहत आज मध्य प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी, राज्य सूचना आयुक्त और विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित सुखराज सिंह पार्टी में शामिल हो गए हैं। सिंह ने समाज में अहम भूमिका निभाई है। मैं भाजपा परिवार में उनका स्वागत करता हूं।
यह भी पढ़ें-MP में बेमौसम बारिश का दौर जारी, कई हिस्सों में गिरे ओले, जानें IMD का ताजा अपडेट
सुखराज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और प्रधानमंत्री मोदी की विकासोन्मुखी नीतियों से प्रभावित होकर मैंने समाज की सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ। राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं एस।एस।उप्पल उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)