देश Featured

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का निधन, कोयला आवंटन घोटाले का लगा था आरोप

नई दिल्लीः केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया है। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा ने शुक्रवार को अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के साथ रेलवे सुरक्षा बल का भी नेतृत्व किया था। 

1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा साल 2012 के दिसंबर से 2014 के दिसंबर तक सीबीआई प्रमुख रहे। सिन्हा ने अपने जीवन काल में विभिन्न वरिष्ठ पदों को संभाला है, जिसमें आईटीबीपी के महानिदेशक का पद भी शामिल है। वहीं श्री सिन्हा पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे थे।

यह भी पढ़ेंः कोरोना से देश में हाहाकार, दो लाख के पार हुई संक्रमण...

सीबीआई ने ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया था। श्री सिन्हा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सीबीआई के निदेशक पद पर रहते हुए कोयला आवंटन घोटाले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की थी।