उत्तराखंड

सड़क हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री घायल, टायर फटने से पलट गया था वाहन

diwaker-batt

टिहरीः पूर्व कैबिनेट मंत्री और उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट बदरीनाथ राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह पंतगांव के निकट वाहन पलटने से गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी बागी देवप्रयाग में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। उनके वाहन चालक को भी गंभीर चोट आई है। वाहन सवार अन्य दो लोग भी घायल हैं। बता जा रहा है कि वह हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे। यह हादसा वाहन का टायर फटने से हुआ। वाहन खाई की ओर गिरता देख चालक ने उसे पहाड़ी की ओर मोड दिया। इसके बाद वाहन पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गया।

ये भी पढ़ें..सीबीआईसी ने कहा- अधिकारी एक साल के अंदर पूरी करें जीएसटी चोरी की जांच

इससे वाहन में पीछे की सीट पर बैठे पूर्व काबीना मंत्री भट्ट के सिर, कंधे और पैरों में गहरी चोट आई है। चालक मनोज भट्ट की आंखों पर गहरी चोट आई है। पूर्व काबीना मंत्री के पीआरओ कमल राणा और लक्ष्मण सिह बंगारी भी घायल हो गए हैं। यहां से गुजर रहे हिंडोलाखाल निवासी व्यक्ति ने अपने वाहन से चारों को तत्काल सीएचसी देवप्रयाग पहुंचाया। सीएचसी के डॉ. आदित्य ने बताया कि पूर्व मंत्री भट्ट का एक्सरे और सीटी स्कैन किया गया है। उनके कंधे पर फैक्चर, सिर और पैरों में चोट आई है। उनका ब्लड प्रशर भी बढ़ा हुआ है। सूचना पर तहसीलदार मानवेंद्र बडथवाल, थाना प्रभारी संजय मिश्रा, उक्रांद नेता मोहन काला, कानूनगो मदन लाल, उप राजस्व निरीक्षक अर्जुन सिह पंवार सीएचसी पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)