जींद: इम्पलॉयज कॉलोनी में लूटपाट के उद्देश्य से रिश्ते में लगने वाले दोहते ने ही अपनी नानी की हत्या की थी हालांकि हत्यारा मृतका की मां को भी मौत के घाट उतारना चाहता था, उसकी कोशिश भी की लेकिन वह बच गई। डिटेक्टिव स्टाफ ने महिला की हत्या तथा उसकी मां की जान लेने की कोशिश करने की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपित दोहते को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया है।
डिटेक्टिव स्टाफ ने गत 24 फरवरी को दिनदहाडे इम्पलाइज कॉलोनी निवासी कमलेश 53 की हत्या तथा उसकी बुजुर्ग मां लक्ष्मी 82 पर जानलेवा हमला करने की गुत्थी को सुलझाते हुए गांव डाटा निवासी मनोज को गिरफ्तार किया है। आरोपित मनोज रिश्ते में कमलेश का दोहता लगता है। आरोपित मनोज पर वर्ष 2003 में अपने पिता सूबेसिंह की हत्या का आरोप लगा था। जिसके चलते कुछ समय वह जेल में रहा। वर्ष 2020 में मनोज पर सदर थाना नरवाना इलाके से युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप लगा था। जिसमे मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और कुछ समय पहले ही जमानत पर आया था।
पेशे से ट्रक ड्राइवर मनोज को संदेह था कि कमलेश के पास काफी जेवरात तथा नगदी है। जिसके चलते उसने कमलेश की हत्या कर दी और उसकी मां लक्ष्मी को भी मारने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मृतका कमलेश द्वारा पहने गए सोना, चांदी के जेवर तथा उसकी मां लक्ष्मी के जेवरों को भी लूटकर फरार हो गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मनोज दूर की रिश्तेदारी होने के चलते अक्सर इम्पलाइज कॉलोनी में कमलेश के घर आता जाता रहता था।
लूट की योजना बनाने के बाद 24 फरवरी को वह कमलेश के घर सुबह पहुंचा था। जहां पर शर्मा नगर निवासी दीपक रंगरोगन कर रहा था। मनोज ने दीपक से उसके घर जाने के शेडयूल के बारे में जानकारी जुटा ली थी। दीपक के जाने के बाद दोपहर को मनोज कमलेश के घर पहुंचा और चौबारे में बातचीत करते हुए अपने पास मौजूद दरांती से कमलेश पर वार कर दिए।
यह भी पढ़ेंः-प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक से लिया करोड़ों का लोन, फिर किया ये काम
जिसमें कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद आरोपित ने उसके जेवरातों को लूट लिया, फिर नीचे कमरे में आकर उसकी बुजुर्ग मां लक्ष्मी पर दरांत से वार किए और उसे मरा हुआ समझकर उसके भी जेवरात लूट कर फरार हो गया था। पुलिस ने जब बारिकी से जांच को आगे बढाया तो लूट के साथ साथ मनोज का नाम भी सामने आया। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के गहने गायब मिले थे। पुलिस ने जब जांच को आगे बढ़ाया तो मनोज का नाम सामने आया था। डिटेक्टिव स्टाफ ने कार्रवाई करते हुए मनोज को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से हत्या को लेकर पूछताछ की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)