Home छत्तीसगढ़ Jagdalpur: जगलदपुर में सजेगी सुरों की महफिल, काव्य संध्या में जुटेंगे साहित्य...

Jagdalpur: जगलदपुर में सजेगी सुरों की महफिल, काव्य संध्या में जुटेंगे साहित्य प्रेमी

lok-sangeet-program-in-jagdalpur

जगदलपुर: आकाशवाणी रायपुर (Raipur) द्वारा जी-20 के अंतर्गत काव्य संध्या, सुगम संगीत एवं लोक संगीत संध्या का आयोजन रायपुर, भिलाई एवं जगदलपुर में किया जा रहा है। आयोजन की तीसरी कड़ी में रविवार 10 सितम्बर को शाम 07 बजे से श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम जगदलपुर (Jagdalpur) में लोक संगीत संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आकाशवाणी जगदलपुर (Jagdalpur) के सहयोग से आयोजित लोक सुधा में रायपुर के पद्मश्री डॉ.राधेश्याम बारले और साथी पंथी लोक गीत और नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

छतरपुर के प्रकाश यादव एवं साथी राय लोक गीत एवं नृत्य, अम्बिकापुर के मालिक राम एवं साथी सरगुजिया लोक गीत एवं नृत्य तथा जगदलपुर के दशरूराम एवं साथी गोंडी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करेंगे। आकाशवाणी रायपुर के केंद्रीय अध्यक्ष उप महानिदेशक (इंजीनियरिंग) वी. राजेश्वर एवं कार्यक्रम प्रमुख सहायक निदेशक (कार्यक्रम) लखनलाल भौर्य ने बताया कि तीनों कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कला, साहित्य एवं संस्कृति प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें..Durg: नदी में पिकअप गिरने से दो बच्चियों समेत चार की मौत, देर रात…

आज रायपुर में काव्य संध्या का आयोजन

कार्यक्रम की पहली कड़ी में बुधवार शाम 7 बजे से रायपुर के रंग मंदिर सभागार में काव्य संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काव्य प्रेमी हिंदी, उर्दू और छत्तीसगढ़ी कविताओं का आनंद लेंगे। हिंदी में शायर डॉ. माणिक विश्वकर्मा, शरद कोकास, अजय सोनवानी और भरत कुमार, उर्दू में नीलू मेघ, अब्दुल सलाम कौसर, सुखनवर हुसैन और इरफानुद्दीन अपने कलाम पेश करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ी में दीप दुर्गवी, मीर अली मीर, रमेश विश्वहार और किशोर तिवारी अपनी रचनाएं सुनाएंगे।

भिलाई में सुगम संगीत संध्या कल

इस शृंखला में अगला आयोजन शुक्रवार 08 सितम्बर को शाम 07 बजे से महात्मा गांधी कला मंदिर ऑडिटोरियम, भिलाई सिविक सेंटर में सुगम संगीत संध्या के तहत होगा। जिसमें प्रभंजय चतुवेर्दी, पंडित अश्विनी वर्मा, प्राची कोकंठनकर और साधना रहटगांवकर अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. उनके साथ पंडित अवध सिंह ठाकुर (तबला), सुरेश भट्ट (तबला), कीर्ति व्यास (वायलिन), शफीक हुसैन (सारंगी), रियाज मोहम्मद (सिंथेसाइज़र), शिव मिश्रा (ऑक्टोपैड) और दुष्यंत हरमुख (बांसुरी) होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version