Home छत्तीसगढ़ Durg: नदी में पिकअप गिरने से दो बच्चियों समेत चार की मौत,...

Durg: नदी में पिकअप गिरने से दो बच्चियों समेत चार की मौत, देर रात हुआ हादसा

durg-accident

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले (Durg) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पुलगांव बाईपास स्थित शिवनाथ नदी के पुराने पुल से अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन मंगलवार देर रात नदी में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। सभी ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे।

मृतकों में एक पुरुष, एक महिला तथा दो लड़कियां शामिल हैं। एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार सुबह वाहन को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया है। पुलगांव थाना पुलिस के अनुसार बीती देर रात दुर्ग (Durg) के पुराने पुल से पिकअप क्रमांक- सीजी-07 सीएन-0860 शिवनाथ नदी में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार को सुबह करीब 11 बजे बाहर निकाल लिया।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में Eco-tourism को लख रहे पंख, सुगम बनेंगे पर्यटन स्थल

कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक की पहचान बोरसी दुर्ग (Durg) निवासी ललित साहू के रूप में हुई है। कार में एक महिला और दो बच्चियां भी सवार थी। पुलिस इनकी पतासाजी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने चारों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की पीछे वजह का पता लगा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version