मुंबईः हिमाचल प्रदेश में मानसून का रौद्र रूप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से राज्य में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई जगहों पर भूस्खलन भी हुआ है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने शनिवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान शिमला, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और सोलन जिलों में बाढ़ की संभावना है। इन जिलों में भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की भी आशंका है।
इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने भी पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू की ओर से जारी आठ सूत्री एडवाइजरी में कहा गया है कि लगातार बारिश के कारण कई सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई हैं और नदियों और नालों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जगह-जगह भूस्खलन के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों पर भूस्खलन हुआ है और बड़ी संख्या में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बहुमूल्य जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए अनावश्यक यात्रा नहीं करनी चाहिए। बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। साथ ही कहीं भी जाने से पहले वहां के हालात और प्रशासन की सलाह का पालन करने को कहा गया है।
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को राज्य में भूस्खलन के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 395 सड़कें बंद रहीं। सोलन में कालका-शिमला एनएच-5 और मंडी में मंडी-कुल्लू एनएच-21 अवरुद्ध है। सबसे ज्यादा 191 सड़कें मंडी जिले में बंद हैं। शिमला में 43, बिलासपुर में 41, कुल्लू में 38 और सोलन में 33 सड़कें अवरुद्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारी बारिश के कारण 1184 बिजली ट्रांसफार्मर फेल हो गए हैं। मंडी में 573, कुल्लू में 550, सोलन में 44 और चंबा में 14 ट्रांसफार्मर खराब हैं।
ये भी पढ़ें..Lucknow News: स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, घर से…
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
- बारिश के दौरान आवश्यक होने पर ही घर से निकलें, अनावश्यक यात्रा से बचें।
- रात के समय उन इलाकों में यात्रा करने से बचें जहां सड़कें अच्छी नहीं हैं, क्योंकि अंधेरे में भूस्खलन और चट्टानें दिखाई नहीं देती हैं।
- नदी-नालों से दूर रहें।
- उस स्थान से दूर रहें जहां भूस्खलन की संभावना हो।
- बारिश के दौरान सड़क पर पेड़ और पत्थर गिरने का खतरा रहता है। इसलिए सावधानी से वाहन चलाएं।
- वाहन चलाते समय कम दृश्यता में लो बीम (कोहरा) का प्रयोग करें।
- बाढ़ वाली सड़कों पर गाड़ी चलाने का प्रयास न करें।
- किसी भी आपातकालीन स्थिति, यात्रा सलाह और सड़क की स्थिति की जानकारी के लिए जिला पुलिस हेल्पलाइन और 112 पर संपर्क करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)