देश Featured फोटो हरियाणा

भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए पांच राफेल, देखें शानदार एंट्री की तस्वीरें

rafel

 

नई दिल्ली:   पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच आज गुरुवार को भारतीय वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ गई। फ्रांस से खरीदे गए पांच राफेल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए हैं। हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर राफेल के इंडक्शन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद रहीं।

इस दौरान सर्वधर्म यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार राफेल की पूजा की गई। फ्लाईपास्ट के दौरान राफेल ने करीब 15 मिनट कलाबाजियां दिखाईं। राफेल ने तेजस और जगुआर एयरक्राफ्ट के साथ फ्लाईपास्ट में करतब दिखाए। एयरफोर्स के सारंग हेलिकॉप्टर्स ने भी परफॉर्म किया। देखें लड़ाकू विमान राफेल की सेरेमनी की शानदार तस्वीरें...

एयर डिस्प्ले के बाद राफेल विमान को पारंपरिक जल तोप की सलामी दी गई। https://twitter.com/rajnathsingh/status/1303936767322550272  

हरियाणा के अंबाला एयर बेस पर गुरुवार को एक भव्य समारोह में राफेल विमानों की इंडक्शन सेरेमनी के दौरान राजनाथ सिंह ने इन विमानों के संचालन को लेकर कहा, "हमारी सीमाओं पर जिस तरह का वातावरण है और बनाया जा रहा है, उसे देखते हुए इन विमानों का इंडक्शन अहम है।" राजनाथ सिंह यह भी कहा, "जिस तेजी के साथ भारतीय वायु सेना ने अपनी संपत्तियों को आगे के ठिकानों पर तैनात किया है, उसने भरोसा दिलाया है हमारी वायु सेना ऑपरेशंस को लेकर पूरी तरह से तैयार है।"

यह भी पढ़ें- भारत में रह रहे भारतीय अमेरिकी नागरिकों के वोट को लेकर समस्या !

बता दें कि राफेल 4.5 जनरेशन का विमान है, जो कि नए हथियार, बेहतर सेंसर और पूरी तरह से इंटीग्रेटेड आर्किटेक्चर से लैस है। राफेल एक ओमनी-रोल विमान है जिसका मतलब है कि यह एक बार में कम से कम चार मिशन कर सकता है। इस लड़ाकू विमान में हैमर मिसाइलें होती हैं।