Featured दुनिया

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की पहली बड़ी घोषणा, सशस्त्र ड्रोन खरीद पर हुई ’मेगा डील’

us-india-deal वाशिंगटनः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह के बीच पहली बड़ी घोषणा हुई है। भारत और अमेरिका के बीच सशस्त्र ड्रोन की खरीद पर बड़ी डील हुई है। व्हाइट हाउस ने इस डील को ’मेगा डील’ करार दिया है। गर्मजोशी से स्वागत के बीच वाशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच निजी और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत होनी है। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों पर कई घोषणाएं भी की जानी हैं। इसके लिए मोदी और बाइडेन संयुक्त रूप से पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे। औपचारिक घोषणा के इंतजार के बीच मोदी के दौरे का पहला बड़ा ऐलान हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को भारत द्वारा खरीदे गए जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9 रीपर सशस्त्र ड्रोन की खरीद पर एक मेगा डील की घोषणा करेंगे। ये भी पढ़ें..Bharat Gaurav Train: 11 अगस्त से घूमें तीर्थ, IRCTC दे रहा...

29 हजार करोड़ की डील

एमक्यू-9 रीपर ड्रोन भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। इसकी तैनाती से हिंद महासागर, चीनी सीमा के साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा होगी। करीब 29 हजार करोड़ रुपये की इस डील से भारत को 30 लड़ाकू ड्रोन मिलेंगे। इनमें से 14 नौसेना को और आठ-आठ वायुसेना और थलसेना को जाएंगे। जनरल एटॉमिक्स एमक्यू-9 रीपर ड्रोन दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है। यह मानव रहित हवाई वाहन 50,000 फीट की ऊंचाई पर 27 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भर सकता है। कैमरे, सेंसर और रडार से लैस यह खुफिया जानकारी इकट्ठा कर सकता है। इसकी खास बात यह है कि यह खतरों का पता लगा सकता है और सतह से हवा में मार करने वाले हथियारों पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)